Madhya Pradesh

डी आई जी ने किया संत सिंगाजी परियोजना का दौरा…………. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर परियोजना अधिकारी को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

खंडवा!! संत सिंगाजी पावर परियोजना मे 3 मार्च को मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन को लेकर बुधवार को डीआईजी खरगोन वर्मा ने दौरा किया ! इस दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एडिशनल एसपी महेंद्र ताणेकर , मुदी टीआई अंजू शर्मा ,एसआई शिवराम पाटीदार ,एम पी पी जी सी एल परियोजना अधिकारी एडिशनल सी हेमंत संकुल , राकेश मल्होत्रा , ए के शमो, सुबोध जैन सहित अन्य हेलीपैड पर मौजूद थे ! डीआईजी ने सिगाजी परियोजाना पहुचकर हेलीपेड का मौका मुआयना कर परियोजना अधिकारियों से सीएम तैयारियों को लेकर बातचीत की वही उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए ! इस दौरान परियोजना के अधिकारी हेलीपैड पर मौजूद थे! जानकारी से 3 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंगाजी परियोजना मे आने को व्यापक तैयारियां जोर-शोर से जारी है ,सभा स्थल के मेन गेट के बाहर किसान सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे ! इस दौरान. आयोजित कायेकम मे प्रदेश उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, कृषि मंत्री सचिन यादव, स्वास्थ्य मंत्री खंडवा जिला प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ,पूर्व सांसद अरुण यादव ,विधायक नारायण पटेल ,सहित अन्य मौजुद होगे ! गौरतलब है कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आने को लेकर लगातार दौरे वह जरूरी मकुल इंतजामात किए जा रहे हैं !

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply