Breaking news National

तानाशाही और ऐंटी-फेडरल सरकार को सत्ता से उखाड़ने का वक्त आ गया : मुख्यमंत्री केजरीवाल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही विभिन्न दलों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि अब समय है कि भारत के इतिहास की सबसे अधिक तानाशाही सरकार को सत्ता से उखाड़ बाहर किया जाए।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘भारत के इतिहास की सबसे तानाशाही और ऐंटी-फेडरल सरकार को सत्ता से उखाड़ने का वक्त आ गया है। समय है कि नोटबंदी, नौकरी, व्यापारियों को बर्बाद करने और विभिन्न समुदायों के बीच के भाइचारे को खत्म करने के लिए जवाब मांगा जाए।’

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply