होशंगाबाद। सिवनी मालवा के भीलटदेव में तेज रफ्तार डंपर ने लोगों को कुचल दिया और बाद में जाकर चाय नाश्ते की एक दुकान में घुस गया। जिससे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार भीलटदेव में होशंगाबाद की तरफ से तेज रफ्तार में मुरम से भरा डंपर आ रहा था, जो किसी कारण से बेकाबू हो गया और एक युवक को कुचलता हुआ कुछ आगे जाकर सड़क किनारे स्थित चाय नाश्ते की दुकान में घुस गया। डम्पर की चपेट में आने से एक कि मौत हो गई। जो सुरगी निवासी बताया जा रहा है। वही घायलों का सिवनीमालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
