International

थाईलैंड चुनाव में अनियमितताएं आई सामने, कई स्थानों पर फिर होगा मतदान

बैंकॉकः चुनाव अधिकारियों ने पिछले महीने हुए आम चुनाव में अनियमितता पाए जाने के बाद कुछ मतदान केन्द्रों पर वोटों की पुनर्गणना और कुछ जगह फिर चुनाव कराने का आदेश दिया है।

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने दो मतदान केन्द्रों पर वोटों की पुन:गणना और छह मतदान केन्द्रों पर फिर चुनाव कराए जाने का आदेश दिया है, क्योंकि 24 मार्च को हुए चुनाव में मतदाताओं की संख्या मतपत्रों की संख्या से मेल नहीं खा रही थी।

इस कथित कुप्रबंधन को लेकर आयोग की काफी आलोचना की जा रही थी। वर्ष 2014 में सेना के तख्तापलट के बाद पहली बार पिछले महीने थाईलैंड में आम चुनाव हुए थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply