हॉकी इंडिया ने दक्षिण कोरिया के दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषित कर दी है और फॉरवर्ड रानी रामपाल को टीम की कमान सौंपी गई है।
भारतीय टीम को दक्षिण कोरिया की टीम के खिलाफ इस दौरे में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह तीनों मैच 20 मई से जिनचुन स्थित जिनचुन नेशनल एथलेटिक सेंटर में खेले जाएंगे।
कोच मरेन ने अनुभवी खिलाड़ी रानी रामपाल और गुरजीत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि अब ये दोनों मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। इस दौरे के जरिए हम दक्षिण कोरिया जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ खेलकर जापान के हिरोशिमा में होने वाले एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स-2019 के लिए अच्छी तैयारी कर पाएंगे। साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस साल टीम दो दौरे कर अपने खेल में उन क्षेत्रों की पहचान करेगी, जिसमें सुधार की जरूरत है। वुमेंस सीरीज फाइनल्स 15 से 23 जून तक खेला जाएगा।
भारतीय टीम इस प्रकार है।
फारवर्ड : रानी रामपाल (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेम सियामी, ज्योति और नवनीत कौर
गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपू।
डिफेंडर : सलीमा टेटे, सुनीता लकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, करिश्मा यादव, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखरंबम।
मिडफील्डर : मोनिका, नवजोत कौर, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज।