Breaking news Madhya Pradesh

दमोह में होली का विवाद सुलझाने गए सरपंच की गोली मारकर हत्या

दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदुखेड़ा थाना क्षेत्र में होली के दौरान दो पडोसी गांव के युवकों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सतनवाड़ा और दुलहरा गांव के युवकों के बीच कल शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी वहां सतनवाड़ा गांव के सरपंच उजागर सिंह (56) पहुंच गए और उन्होंने विवाद सुलझाते हुए दोनों गांव के युवकों को वहां से डाट फटकार लगाकर भगा दिया। इसके बाद दुलहरा गांव के दो युवक किशोरी लोधी और हल्कू लोधी कट्टा लेकर आए और सरपंच पर गोली चला दी, जिससे सरपंच की मौत हो गयी।

घटना के बाद दोनों आरोपी युवक मौके से फरार हो गए, जिन्हे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply