उज्जैन :चीमन गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन नगर चौराहे पर बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर बदमाशों ने गोली चलाई, बदमाश लूट की नियत से आए थे।
शहर में इन दिनों बदमाशों पर खाकी का खोफ थोड़ा भी नजर नहीं आ रहा है बदमाश बेखौफ दिनदहाड़े व्यस्ततम मार्ग पर गोली चला कर निकल गए
बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक मनोज राठौर अपनी दुकान पर बैठे थे दोपहर 3: 30 बजे के लगभग तीन बदमाश वहां आए और उन पर गोली चला कर भाग गए हालांकि व्यापारी बाल- बाल बच गए सूचना मिलने पर पुलिस चिमनगंज मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से गोली का एक खाली खोखा मिला पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है पुलिस शीघ्र ही बदमाशो तक पहुंच जाएगी। संभवत बदमाश क्षेत्र के ही हो सकते हैं।