Breaking news Madhya Pradesh

देवास नल-जल योजनांतर्गत 9 गांवों में 10 करोड़ 37 लाख रूपयों की सौगात

सोनकच्छ । विधायक एवं लोकनिर्माण व पर्यावरण विभाग मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के प्रयासों से म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जीर्ण-क्षीर्ण पड़ी नल-जल योजना को पुनर्जीवीकरण योजना के अंतर्गत बीते 1 मार्च को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।जिसके अंतर्गत सोनकच्छ व टोंकखुर्द ब्लाॅक के 9 गांवों के लिए 10 करोड़ 37 लाख 88 हजार रूपये स्वीकृत किये गए।इस योजना के बारें में ग्राम गंधर्वपुरी के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि संतोष जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना अंतर्गत सोनकच्छ ब्लाॅक के ग्राम गंधर्वपुरी में 2 करोड़ 46 लाख,खुटखेड़ा 1 करोड़ 16 लाख 65 हजार,बुदनगांव 52 लाख 7 हजार रूपये स्वीकृत हुए है तथा टोंकखुर्द ब्लाॅक के ग्राम चैबाराधीरा में 2 करोड़ 45 लाख 16 हजार,रंधनखेड़ी 1 करोड़ 27 लाख 90 हजार,आगरोद 67 लाख 36 हजार,जमोड़ी 63 लाख 98 हजार, लसुड़िया कुल्मी 50 लाख 93 हजार,धतुरिया 67 लाख 78 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत कराई गई।ग्रामीण क्षेत्र में वर्षो से जीर्ण-क्षीर्ण पड़ी नल-जल योजना से ग्रामीणों को पर्याप्त पीने का पानी नहीं मिल रहा था।जिसका पुनर्जीवीकरण कर ग्रामीणों को पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाएगी। जलसंकट की गंभीर समस्या से झुझ रहे हजारों परिवारों ने पेजजल हेतू राशि स्वीकृत होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मंत्री वर्मा का आभार माना।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply