Latest News Madhya Pradesh

देश को तोड़ने के लिए चुनाव लड़ रहा महागठबंधन:डॉ नरोत्तम मिश्रा

 

बालाघाट।लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि नजदीक आते ही चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है।मंगलवार 23 अप्रैल को वारासिवनी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा प्रत्याशी डॉ ढाल सिंह बिसेन के समर्थन में विजय संकल्प जनसभा का आयोजन किया।स्थानीय रानी अवंति बाई स्टेडियम में आयोजित जनसभा में प्रमुख वक्ता के रूप में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए।इस दौरान वारासिवनी के एक कांग्रेस नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष व खैरलांजी के एक कांग्रेस नेता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।जिनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया लोकसभा प्रत्याशी डॉ ढाल सिंह बिसेन,भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रँगलानी,पूर्व मंत्री लोचनलाल ठाकरे,पूर्व विधायक के डी देशमुख,डॉ योगेंद्र निर्मल,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौसम हरिनखेड़े,भाजपा नेत्री भारती पारधी,अभय सेठिया,निरंजन बिसेन,छगन हनवत सहित बड़ी संख्या में वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

*देश को तोड़ने के लिए चुनाव लड़ रहा महागठबंधन:मिश्रा*

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं बिजली और किसानों के कर्जमाफी को लेकर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा।कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला करते हुए महागठबंधन को ठग बंधन बताया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस व महागठबंधन में शामिल दल सरकार बनाने के लिए नहीं देश को तोड़ने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।कांग्रेस देश में कुल 230 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।पूरी सीटें भी जीत लें तो बहुमत नहीं मिलता।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का भी घोषणापत्र आया है और भाजपा का भी।कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि हम देशद्रोह की धारा को हटाएंगे जबकि भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा कि है कि हम देशद्रोह की धारा को नही हटाएंगे।वही कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 नही हटाने की बात कही है।लेकिन हमने घोषणा की है कि हम जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाएंगे।एक तरफ कांग्रेस है जिसने देशद्रोहियो को संरक्षण देने का काम किया है।वही दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है जिसने देशद्रोह पर वार किया है।उन्होंने जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार द्वारा भारत विरोधी नारे लगाने व उसकी टीम द्वारा अफजल हम शर्मिंदा है तुम्हारे कातिल जिंदा है,तुम कितने अफजल मारोगे,घर-घर से अफजल निकलेंगे,जैसे नारे लगाए जाने पर तल्ख टिप्पणी करते हुए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारा तो साफ कहना है हम घर मे घुसकर मारेंगे,जिस घर मे अफजल निकलेगा।उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूछते है मोदी सरकार के इन 5 सालो में क्या बदला है।तो हमने उनसे कहा कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार थी और 5 साल से मोदी सरकार है तो इतना ही बदलाव आया है कि 5 साल पहले लोग हिंदू को आतंकवादी घोषित करने में लगे थे।इन 5 सालो में मोदी जब से आए है,तब से वे अपने आपको हिंदू साबित करने में लगे है।पूर्व मंत्री मिश्रा ने मोदी सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में किए गए विकास कार्यो व राष्ट्रहित में लिए गए निर्णयों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे।और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ढाल सिंह भगत को विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने की गुजारिश की।डॉ नरोत्तम मिश्रा के पहले विजय संकल्प जनसभा को पूर्व विधायक के डी देशमुख,डॉ योगेंद्र निर्मल,अजय बिसेन,रामकुमार नगपुरे व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े ने भी संबोधित किया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply