सतना।चित्रकूट में दो जुड़वा भाइयों का अपहरण कर उनकी हत्या करने वाले 6 आरोपियों में से रामकेश यादव ने यहां की सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार रामकेश यादव सतना सेंट्रल जेल में बंद था। जेल प्रबंधन का कहना है कि उसने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि रामकेश यादव ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। पुलिस का दावा है कि इसी ने बच्चों ने नदी में डुबाकर हत्या की थी
