भोपाल, 07 मार्च (हि.स.)। भोपाल से महू जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब भोपाल से महू तक का सफर आसान हो जाएगा। रेलवे ने दो ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाकर महू कर दिया है जिससे यहां जाने वालों के लिए सफर ओर भी आसान हो जाएगा। दोनों ही ट्रेने इंदौर से आगे महू तक संचालित होगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन का विस्तार 3 व 4 मार्च को कर दिया है। भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली इंटरसिटी और इंदौर से भोपाल होकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस को महू (डॉ. आंबेडकर नगर) स्टेशन तक चलाया जा रहा है। इंटरसिटी एक्सप्रेस भोपाल से पूर्व की तरह शाम 5.15 बजे चलकर रात 9.35 बजे इंदौर और रात 10.25 बजे महू पहुंचेगी। इसी तरह महू से यह ट्रेन तडक़े 5.55 बजे चलकर 6.35 बजे इंदौर और सुबह 10.50 बजे भोपाल पहुंचेगी। मालवा एक्सप्रेस महू से सुबह 11.45 बजे चलकर 12.20 बजे इंदौर व अगले दिन शाम 6.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। इसी तरह कटरा स्टेशन से सुबह 6.55 बजे चलकर यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 12.40 बजे इंदौर और दोपहर 1.25 बजे महू पहुंचेगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस के समय व स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं किया है।