देवास। कोतवाली एवं क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा नकली नोट बनाने,बेचने एवं मार्केट में चलाने वाले गिरोह को पकड़ा था। पुलिस ने नकली नोट बनाकर उसे बाजार में चलाने वाले 1 गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 1 लाख 82 हजार 100 रुपए के नकली नोट जब्त किए। पुलिस में इनके पास से 1600 रुपये के असली नोट भी जब्त किए ।पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने नौशाद पिता शरीफ अंसारी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सरदाना जिला मेरठ उप्र हाल मुकाम ग्राम पत्थर मुंडला इंदौर,रवि पिता जगदीश प्रसाद जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी राजीव नगर ईटावा देवास और कृष्ण नारायण पिता जगदीश गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवलीकला जिला भिंड हालमुकाम पत्थर मंडला इंदौर उज्जैन रोड पर ब्रिज के पास पुलिस एवं क्राईम ब्रांच स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा था। वहीं नौशाद की निशानदेही पर उमंग व्यास जो की नकली नोटों की डिलेवरी देने आया था उसे भी पकड़ा था। नौशाद ने पूछताछ में अपने अन्य साथी के बारे में भी बताया था। पुलिस ने इसी आधार पर विशाल पिता दुष्यंत मराठी उम्र 32 वर्ष निवासी माजलपुर, बडोदा और अभिजीत पिता कृष्णारार गाढे 25 वर्ष निवासी माजलपर, बडोदा को गुजारात के बडोदा से पकड़ा। पुलिस ने दोनों के पास से 47 हजार 500 रूपए की जब्त किए है। वहीं नकली नोट चलाने के मामले में आशोक नगर से मोहम्मद आशु पिता सलीम खान 28 वर्ष निवासी गोशाला रोड, आशोक नगर और अवधेश पिता बाबूलाल लोधी 24 वर्ष निवासी गोशाल रोड, अशोक नगर को पकड़। पुलिस ने दोनों से 50 हजार रूपए जब्त किए हैै। आशु और अवधेश लोघी ने अशोकनगर एवं उसके आसपास नकली नोटो को चलाया था। दोनों ही स्मैक का नशा करने के आदि है।
