Latest News National

नरेंद्र मोदी दोबारा PM नहीं बने तो राम मंदिर के गेट पर करूंगा आत्महत्या-वसीम रिजवी

अपने नए-नए बयानों से मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने चेतावनी दी है कि अगर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में नहीं आए तो वे अयोध्या में राम मंदिर के गेट के पास जाकर आत्महत्या कर लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजवी ने एक बयान में कहा कि राष्ट्र हर मजहब से ऊपर होता है। जब भी मैं राष्ट्रहित की कोई बात करता हूं तो कट्टरपंथी मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं। कहते हैं कि जाने तो मोदी सरकार को हम तुम्हें बोटी-बोटी काट देंगे।

वसीम रिजवी ने कहा कि देशप्रेमियों में नरेंद्र मोदी के लिए मोहब्बत है तो गद्दारों में खौफ है।

वह देश के कुशल प्रधानमंत्री हैं। अगर 2019 में किसी और सियासी दल का नेता देशद्रोहियों की मदद से प्रधानमंत्री बन जाता है तो मैं अयोध्या में राम मंदिर के गेट पर जाकर आत्महत्या कर लूंगा। क्योंकि देशद्रोहियों के हाथों मरने से अच्छा है इज्जत की मौत मरना

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply