Breaking news National

नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव शरद पवार , पुणे में किया एलान

पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. शरद पवार ने महाराष्ट्र के पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चुनाव न लड़ने की घोषणा की है.

आपको बता दें कि साल 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर पिछले कुछ दिन से सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन शरद पवार ने आज खुद साफ़ कर दिया है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि नए लोगों को मौका देने की उनकी इच्छा है. उन्होंने आगे कहा कि अजित पवार के बेटे पार्थ पवार चुनाव लड़े ये सब की इच्छा है. पवार ने कहा है कि परिवार के लोगों से समझकर चुनाव न लड़ने का फैसला लिया हूँ.

आपको बता दें कि शरद पवार के माढा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकले लगायी जा रही थी. लेकिन शरद पवार चुनाव नहीं लड़ेंगे। आपको बता दें एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पिछल चुनाव 2014 का भी नहीं लड़ा था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply