भोपाल: अवैध मादक पदार्थो की जब्ती के लिए पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह के निर्देश पर मध्य-प्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स शाखा द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी ”शिकंजा अभियान” को लगातार सफलता मिल रही हैं। इस कड़ी में नीमच की नारकोटिक्स विंग द्वारा साढ़े तीन टन से ज्यादा डोडा चूरा सहित करोड़ो का माल जब्त करने में सफलता हासिल की हैं। साथ ही डोडा चूरा की तस्करी में लिप्त आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिस ट्रक में डोडा चूरा ले जाया जा रहा था वह ट्रक और उसमें रखी आटे की 350 बोरियां भी नारकोटिक्स टीम ने जब्त की हैं। इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स अजय कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स शर्मा बताया गत गुरूवार को मुखबिर के जरिए नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच को सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरकर ले जाया जा रहा है। नारकोटिक्स टीम ने छापामार कार्रवाई कर एमपीईबी ग्रिड के आगे सिंगौली में नाकेबंदी कर इस ट्रक को पकड़ा। साथ ही डोडा चूरा भरकर लेकर जा रहे आरोपी फरसाराम पिता बाबूराम विश्नोई निवासी मूलराज लोहावत जिला जोधपुर को भी गिरफ्त में ले लिया। इस ट्रक से 35 क्विटंल 60 किलोग्राम से अधिक डोडा चूरा बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 71 लाख 20 हजार रूपये आंकी गई है। इस ट्रक सहित 350 बोरियों में भरा लगभग 87 क्विंटल आटा (कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रूपये) भी पुलिस ने जब्त किया हैं। जब्त अवैध मादक पदार्थ, आटा व ट्रक की कुल कीमत लगभग एक करोड़ रूपये आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर मामले की बारीकी से विवेचना की जा रही हैं। पुलिस को यह सफलता पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स इंदौर जी.जी.पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर श्रीमती मीना चौहान की कुशल रणनीति की बदौलत मिली है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रउफ खान सहित नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के अन्य पुलिस कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है। इस पूरी टीम को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है।