Latest News Madhya Pradesh

निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ लूट,बदमाशों ने चाकू मारकर 15000 की नगदी व मोबाइल लूटा

उज्जैन शनिवार दोपहर चामुंडा माता चौराहे पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार बदमाश निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट को जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए और चाकू मार कर घायल कर 15 हजार की नगदी व मोबाइल लूटकर ले गए।
मामले में देवास गेट थाना प्रभारी एमएस मौर्य ने बताया कि राहुल पिता रतनलाल सूर्यवंशी निवासी ग्राम नरेंद्र खेड़ा झारडा जीएस फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का कार्य करता है ।शनिवार दोपहर 3: 30 बजे के लगभग वह कलेक्शन करके चामुंडा माता चौराहा कांपलेक्स के समीप खड़ा था।
तभी दो मोटरसाइकिल पर आए चार बदमाशों ने उसे जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाया और शांति पैलेस होटल की तरफ ले गए जहां उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया तथा ₹15000 की नकदी व मोबाइल लूटकर ले गए घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply