National

नीतीश कुमार की DGP को नसीहत- मीडिया से बचकर रहिए, यह HERO बनाती है तो जमीन पर भी गिरा देती है

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय(DGP Gupteshwar Pandey) को मीडिया से थोड़ा संभल कर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जो मीडिया हीरो बनाती है वही जमीन पर भी गिरा देती है। साथ ही उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मैं भी मीडियावालों से बचकर रहता हूं।

नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस महकमे को सारी सुविधाएं दी गई हैं ऐसे में सिर्फ ताली बजाने से काम नहीं चलेगा आप लोग कुछ काम पर भी ध्यान दीजिए। उन्होंने कहा कि सरकार की छवि क्राइम कंट्रोल से बनती है। भाषण के साथ-साथ काम करना भी जरुरी है। क्राइम पर काबू रखना भी उतना ही जरुरी है।

यह बयान सीएम नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में दिया। इससे पहले इसी मंच पर डीजीपी ने एक बार फिर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply