टोंकखुर्द। चौबाराधीरा के जंगल मे जितेंद्र पिता प्रह्लाद मालवीय निवासी गोपेश्वर कॉलोनी चौबाराधीरा की लाश उसके खेत पर स्थित नीम के पेड़ पर लटकी मिली।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र 4-5,दिन से अपने घर से गायब था ।जितेंद्र के परिजनों ने चौबराधीरा पुलिस चौकी पर उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।मंगलवार को गोपेश्वर कॉलोनी के लोगो ने बदबू आने पर खोजबीन करने पर जितेंद्र की लाश उसके खेत पर स्थित नीम के पेड़ पर मिली ।लोगो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी ।पुलिस ने मौके पर पहुचकर लाश को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द भेजा।
