नीरव मोदी भारत में करीब 13 हजार करोड़ का बैंक घोटाला करने के बाद विदेश भाग गया था। लेकिन इस घोटाले के खुलासे के बाद से नीरम मोदी के बारे में बहुत कम लोगों को पता था की वह अब किस देश में रह रहा है। लेकिन भारत सरकार ने नीरव मोदी की संपत्ति को जब्त करने मे लगी हुई है ओर इसके साथ नीवर मोदी को भारत लाने की तैयारी भी की जा रही है। लेकिन नीरव मोदी को पहली बार लंदन की सड़कों घूमते हुए देखा गया है।
कुछ खबरों के अनुसार बताया जा रहा है की नीरव मोदी कई दिनों से लदंन में रह रहा है और यहां उसने अपना बिजनेस भी शुरू कर दिया है।
भारत में नीरव मोदी के करोड़ों रूपए से बने आलिसान घर को कल ही तोड़ा गया था। लेकिन नीरव ने लंदन में लगभग 70 करोड़ से ज्यादा की कीमत का घर खरीदा है और अपना पूराना बिजनेस भी शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है की नीवर मोदी ने अपने घर से कुछ दूरी पर ही एक शो रूम लिया है।
इस शो-रूम को 2018 में खोला गया था और उसने अपने हीरे के कारोबार को अच्छे से शुरू कर लिया है। नीरव मोदी पर पीएनबी बैंक में करोड़ों रुपये का घोटाला करके सबको हैरान कर दिया है। पिछले एक साल से ईडी के साथ सभी जांच एजेंसियों उसकी तलाश में लगी हुई है और उसके साथ भारत में उसकी कई संपत्तियों को कब्जे में लिया जा रहा है।