International

न्यूजीलैंड मस्जिद गोलीबारी की 15 लाख वीडियो फ़ेसबुक ने हटाई

सोशल मीडिया साइट फेसबुक का कहना है कि उसने न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च गोलीबारी की 15 लाख वीडियो हटाई हैं। शुक्रवार को यहां की दो मस्जिदों में बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए। शुक्रवार के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज के लिए मस्जिदों में एकत्रित हुए थे। हमलावर ने पूरी घटना का फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव वीडियो भी बनाया था।

फेसबुक ने अपने ट्वीट में कहा, “पहले 24 घंटे में हमने विश्व स्तर पर हमले के 15 लाख वीडियो हटाए हैं।” इतनी मात्रा में हटाई गई वीडियो से साफ पता चल रहा है कि इन्हें बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर किया और ये खूब वायरल भी हुईं।

फेसबुक ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि न्यूजीलैंड पुलिस से हमले से संबंधित वीडियो की जानकारी मिलने के बाद से ही उसने इंस्टाग्राम और फेसबुक से तेजी से वीडियो हटाए।

कंपनी का कहना है कि वह हमले की प्रशंसा से संंबंधित सामग्री को भी हटा रही है। तकनीक और लोगों की सहायता से हिंसक सामग्री को हटाया जा रहा है। फेसबुक न्यूजीलैंड मिआ गार्लिक का कहना है कि घटना से पीड़ित लोगों के सम्मान और स्थानीय प्रशासन की चिंताओं को देखते हुए वीडियो के सारे एडिट किए गए वर्जन भी हटाए जा रहे हैं…।

बता दें केवल फेसबुक ही ऐसा प्लैटफॉर्म नहीं है जहां पर गोलीबारी की घटना का वीडियो शेयर किया गया है। फेसबुक पर शेयर हुआ ये लाइव वीडियो कुछ देर बाद ही यूट्यूब पर भी शेयर किया गया। गूगल के अपने वीडियो प्लैटफॉर्म ने ट्वीट कर कहा कि वह सतर्कता से हमले से संबंधित सभी हिंसक वीडियो को हटाने का काम कर रहे हैं..।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स का कहना है कि आरोपी के फेसबुक अकाउंट से लाइव वीडियो शेयर होने के बाद भी वीडियो कई घंटों तक उपलब्ध रही थी। रिपोर्ट में ये बात भी कही गई है कि बंदूकधारी ने गन निकालने से पहले दर्शकों से एक मशहूर यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने का आग्रह किया था।

घटना का फोटो शेयर करने के आरोप में एक 18 साल के लड़के को भी गिरफ्तार किया गया है। उसने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘लक्षय प्राप्त हो गया।’ इस लड़के को कोर्ट में पेश करने के बाद जमानत नहीं दी गई

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply