Latest News Madhya Pradesh

पति को छोड़कर दूसरे युवक से प्रेम करने की सज़ा….पति को महिला के कंधों पर बैठाकर गांव में घुमाया

झाबुआ। पति को छोड़कर दूसरे युवक से प्रेम करने की सजा भील पंचायत ने तय की। रिश्तेदारों और गांववालों ने पति को महिला के कंधों पर बैठाया और पूरे गांव में घुमाया। आसपास दर्जनों लोग कुर्राटियां मारते हुए नाच रहे थे। वायरल हुए वीडियो को देख पुलिस हरकत में आई।झाबुआ के एसपी विनीत जैन ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस टीम को भेजा है। जो पति-पत्नी वीडियो में हैं, उनकी शिनाख्त हो चुकी है। अगर महिला रिपोर्ट नहीं कराती है तो पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करेगी। वीडियो में दिख रहे लोगों पर कार्रवाई होगी।एसडीओपी एमएल गवली अपनी टीम लेकर देवीगढ़ गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि ये पता चल गया है कि वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं। पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब का है। घटनाक्रम क्यों हुआ, ये जानकारी भी अभी नहीं लगी है। महिला संबंधित मामला है, इसलिए पहचान उजागर नहीं की जा सकती।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply