देवास। परिहवन विभाग द्वारा लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इसी के चलते जिला परिहवन अधिकारी जया वासावा द्वारा अपनी टीम के साथ उज्जैन रोड़ पर वाहनों की चैकिंग की गई। चौकिंग के दौरान परिहवन विभाग ने 55 वाहनों की जांच कर 21 हजार 500 रूपए का जुर्माना किया। जांच के दौरान बस एमपी13 पी 0539 और एमपी 13 पी 0663 को परिवहन विभाग ने रोककर जांच की तो पता चला कि बसों पर लंबे समय से टैक्स बाकी था। परिवहन अधिकारी वसावा ने बताया बस एमपी 13 पी 0539 पर 2 लाख 9400 हजार रुपए व बस एमपी 13 पी 0663 पर 2 लाख 70 हजार रुपए टैक्स बकाया था। टैक्स बकाया होने के कारण दोनों बसों को जब्त कर बीएनपी थाने में खड़ा कराया गया है। परिहवन विभाग की टीम ने जांच के दौर अवैध रुप लगे हूटर, नंबर प्लैट व सायरन निकाले गए। इस दौरान टीम पर कई लोगों ने दबाब बनाने की कोशिश की गई। लेकिन अचार सहिता के चलते परिहवन विभाग ने वाहनों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया।
