नई दिल्ली | 23 अप्रैल 2025:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटकों में डर का माहौल है। इस बीच ट्रैवल कंपनी EasyMyTrip ने अपने ग्राहकों को राहत दी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 30 अप्रैल 2025 तक की गई बुकिंग पर अब कोई रद्दीकरण या रिसीड्यूलिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा।
EasyMyTrip के फाउंडर और चेयरमैन निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा, “जो भी यात्री श्रीनगर की यात्रा कर रहे हैं या वहां से लौट रहे हैं, उनके लिए हम बुकिंग में बदलाव और कैंसलेशन की सुविधा बिल्कुल मुफ्त दे रहे हैं।”
पहलगाम हमले से टूटा सैलानियों का हौसला
मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटक डरे हुए हैं और जल्द से जल्द वापस लौटना चाह रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी माना कि हमले के बाद टूरिज्म पर असर पड़ा है। ऐसे में EasyMyTrip का यह कदम पर्यटकों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
DGCA ने एयरलाइंस से की अपील
डीजीसीए (DGCA) ने सभी एयरलाइनों से कहा है कि श्रीनगर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो। टिकट्स की डिमांड अचानक बढ़ने से कई फ्लाइट्स फुल हो चुकी हैं। EasyMyTrip ने एयरलाइंस और लोकल अथॉरिटी से भी लगातार संपर्क में रहने की बात कही है।
ग्राहकों को कंपनी का भरोसा
कंपनी ने कहा, “हम जानते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में यात्रियों को काफी अनिश्चितता का सामना करना पड़ता है। EasyMyTrip पूरी कोशिश कर रहा है कि लोगों की यात्रा योजनाएं बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ सकें।”
पहलगाम हमले की स्थिति
हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है और अब तक 4 आतंकियों की पहचान की जा चुकी है। उनकी तस्वीरें जारी कर दी गई हैं और सुरक्षाबलों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
निष्कर्ष:
EasyMyTrip का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब लोग असमंजस में थे कि आगे की यात्रा करें या रद्द करें। अब ग्राहक बिना किसी चार्ज के अपनी यात्रा में बदलाव कर सकते हैं – वो भी 30 अप्रैल तक!