Breaking news International News

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अज्ञात हमलावरों का हमला, कई इमारतें जलीं

Pakistan News in Hindi: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कलात जिले में हमला किया, सरकारी इमारतों में आग लगाई और हाईवे जाम किया. इस हमले से पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है.

भारत में अटैक कराने वाले पाकिस्तान के घर में ही अब हमला हो गया है. जी हां, पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान टेंशन में है. उसे डर है कि भारत उस पर कभी भी हमला कर सकता है. मगर भारत के अटैक से पहले उसके घर में ही हमला हो गया है. पाकिस्तान में एक बार फिर अज्ञात हथियारबंद लोगों का कहर देखने को मिला है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित कलात जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने बड़ा हमला किया है. कलात जिले के मोंगोचर इलाके में शुक्रवार रात अज्ञात हथियारबंद लोगों ने क्वेटा-कराची हाईवे को जाम कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने मोंगोचर बाजार में कई सरकारी इमारतों में आग लगा दी.

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की रात को हथियारबंद लोगों के एक समूह ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. इसके बाद कई वाहनों को रोका. उन्होंने कई गाड़ियों की तलाशी ली. इनमें यात्री बसें और प्राइवेट कारें शामिल थीं. हथियारबंद लोगों ने रास्ते से गुजर रहे हर तरह के ट्रैफिक को रोक दिया. साथ ही हथियारबंद लोग मोंगोचर बाजार में घुस गए और कई सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया. इन इमारतों में नादरा का दफ्तर, जुडिशियल कॉम्प्लेक्स और नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान शामिल हैं. हथियारबंद लोगों ने इन इमारतों में आग लगा दी. आग लगने से इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है.

जब तक पाकिस्तान आर्मी के जवान और सुरक्षा बलों नहीं पहुंचे उससे पहले तक हथियारबंद लोगों ने खूब बवाल काटा. उनके पहुंचने से पहले ही हथियारबंद लोग अपने अटैक को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. हालांकि, बाद में हाईवे की आवाजाही शुरू हो गई. एक अन्य हमले में मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लोगों के एक समूह ने कोट-लैंगोव के पास लेवीज चेक पोस्ट पर हमला कर दिया. हथियारबंद लोगों ने चेकपोस्ट पर गोलियां चलाईं. इसमें हक नवाज लैंगोव की पहचान वाले एक लेवीज अधिकारी की मौत हो गई.

इतना ही नहीं, कलात जिले के रहीमाबाद इलाके में क्वेटा-कराची नेशनल हाईवे पर एक पुल के नीचे बड़ा धमाका भी हुआ. हमलावरों के धमाके से पुल का एक हिस्सा टूट गया. हमले का सिलसिला यहीं नहीं रुका. मस्तुंग के खुदकोचा इलाके में एक यात्री बस पर हमला हुआ. बस पर हुई फायरिंग में एक महिला और दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए. बलूचिस्तान में ये अटैक ऐसे वक्त में हुए हैं, जब पाकिस्तान पर भारत के हमले का डर मंडरा रहा है.

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply