National

पायलट अभिनंदन की वतन वापसी पर गुजरात व्यापारी ने बनाई साड़ी, जिसने भी देखी खरीद ली…

बनाई जाने वाली साड़ियों की चर्चा पूरे देश में हो रही है. कुछ दिनो पहले सूरत के एक साड़ी व्यापारी ने एयर स्ट्राइक के 4 घंटे बाद ही उस थीम पर साड़ी डिजायन कर डाली थी, वहीं अब विंग कमांडर अभिनंदन के जोश और साहस के साथ वतन वापसी को लेकर भी सूरत के एक कपड़ा व्यापापी ने अभिनंदन की वीरता पर साड़ी प्रिंट कर इस भारतीय सैनिक का स्वागत किया है.

सूरत में पायलट अभिनंदन की वीरता पर बनी साड़ी

अभिनंदन सूरत के कपड़ा कारोबारी मनीष अग्रवाल ने अभिनंदन की वीरता को अपनी कपड़ा मिल में बनने वाली साड़ियों की डिजाइन में प्रिंट किया है.M-16 को भी इस साड़ी पर प्रिंट किया गया है. साथ ही भारतीय सेना की तोपों को भी प्रिंट किया गया है. साड़ी पर जंगलों को भी दर्शाया गया है. सूरत में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भी साड़ी तैयार की गई है. जिसमें दुनिया कि सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा के साथ पीएम मोदी की तस्वीर बनाई गई है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply