प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के चाईबासा रैली में एक बार फिर कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि उसे दो मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए बोफोर्स और भोपाल गैस त्रासदी.जबकि उनकी पार्टी की भोपाल से उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जब चुनावी घोषणा पत्र जारी किया तो उसमें गैस पीड़ितों का कोई जिक्र नहीं था.
उन्होंने अपने घोषणा पत्र के चार पन्नों में से एक पन्ना अपनी सरकार नहीं, बल्कि 15 साल पुरानी दिग्विजय सरकार की नाकामी बताने में खर्च कर दिया और एक पन्ने में शिवराज सरकार की तारीफ,उसके बाद भोपाल को लेके उनके कई विवादित बयान भी सामने आये.
ज्ञात हो की भोपाल गैस त्रासदी में कम से कम 20000 लोगों की जाने गयी थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे, प्रभावितों की तादाद 5.74 लाख है, जो शिवराज सरकार को 26000 पोस्टकार्ड पिटीशन भेजकर हार गए.उन गैस रिसाव के पीड़ितों का साध्वी के घोषणा पत्र में कोई जिक्र नहीं किया I
