भोपाल। शहर का पुल बोगदा इलाके में बनाए गए नए पुल पर सिग्नल की जरूरत महसूस की जा रही है। इस संबंध में मप्र कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अकरम खान ने मांग की है। उन्होंने इस संबंध में बताया कि किस प्रकार ये पुल की क्रासिंग हादसों का कारण बन सकती है। उन्होंने बताया कि जिंसी चौराहा की तरफ से आने वाले वाहनों को जब रायसेन रोड के लिए टर्न होना होता है, तब काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि उसी रूट पर सामने से होशंगाबाद रोड की तरफ से वाहन आते हैं और रायसेन रोड से भी वाहन भारत टॉकीज चौराहा के लिए मुडते हैं। ऐसे में अक्सर हादसे की संभावना बनी रहती है। खान ने बताया कि तकरीबन हजारों की संख्या में वाहन और लोग इस पुल को क्रास करके आते-जाते हैं, लेकिन इस पुल पर न तो कोई सीसीटीवी कैमरा है और न ही कोई सिग्नल की जिससे आम लोगों को पुल क्रास करते समय दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
