खंडवा !! बैतूल हरसूद हरदा लोस सीट में शामिल खंडवा जिले की एक मात्र हरसूद (अजजा) सीट में आज हुए मतदान के दौरान हरसूद क्षेत्र के भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री विजय शाह तथा क्षेत्रीय कांग्रेस नेता बंसत पंवार के बीच हुये विवाद एव खीेचतान को उपस्थित लोगो ने दूर किया वही कांग्रेस नेता बसंत की शिकायत पर आशापुर पुलिस चोकी पर पुलिस ने भाजपा नेता विजय शाह के खिलाफ धारा 323 506 व 294 मे अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। जिले की अन्य 3 विस क्षेत्रो सहित खंडवा संसदीय सीट के लिये मतदान 19 मई को अतिम चरण में होगा।। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 (अजजा) के लिए मतदान हरसूद विधानसभा क्षेत्र के 272 मतदान केन्द्रो परर मतदान आंरभ हुआ। हरसूद विस क्षेत्र में करीब 2 लाख मतदाता मतदान में भागीदारी कर रहे है। कुझ स्थानों पर आंशिंक विवाद हुये लेकिन आशापुर में द्वय दलो के नेता आमने सामने होने से झडप की स्थिति बनी। मामला थाने पहुंचा जहां विजय शाह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफतारी नही की गयी है। भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके, कांग्रेस के रामू टेकाम सहित 9 प्रत्याशी मैदान में है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया पोलिंग बूथों पर भीषण गर्मी के दृष्टिगत पर्याप्त छांव, पीने के पानी, मेडिकल किट तथा कूलर की व्यवस्था की गई है। इक्का दुक्का घटनाओ को छोड शांतिूपर्ण ढंग से मतदान जारी है।
धन-दौलत की जाँच करानें को लेकर शुरू हुआ विवाद….’
मतदान के दौरान मतदान केंद्र आशापुर के बाहर पूर्व मंत्री विजय शाह और कांग्रेस के नेता बसन्त पंवार आशापुर व कार्यकर्ता के बीच तीखी बहस हो गई जिसे वहा मौजूद उनकी पत्नी भावना शाह और लोगो संभाला और मामला शांत किया । केंद पर जब विजय शाह मतदान करने पहुंचे और मतदान के बाद जब बाहर निकले इसी बीच बसन्त पवार उनका आमना सामना हुआ! जिसको लेकर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला बढ गया सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ग्राम आशापुर की पुलिस चौकी पर जा कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया कि पूर्व शिक्षा मंत्री विजय शाह केेेे खिलाफ एफ आई आर की मांग की । अंतत मामला दर्ज किया गया।
वही दुसरी और बताया जा रहा है कि इस घटना के पश्चात भाजपा विधायक विजय शाह भी अपने समर्थकों के साथ इस धटना मे हरसुद थाने पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं!