विधायक निवास पर कार्यकर्ताओं से की भेंट
खंडवा!! मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता राय वह अपने राजनीतिक गुरु रामेश्वर निखरा के साथ शनिवार को ओमकारेश्वर पहुंचे ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर ओंकारेश्वर की पर्वत परिक्रमा करके रविवार निमाड़ के चमत्कारी संत सिंगाजी महाराज की समाधि स्थल पर अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे सिंगाजी समाधि स्थल पर जल रही अखंड ज्योत के दर्शन कर पूजा अर्चना की इस दौरान मांधाता के विधायक नारायण पटेल,उत्तमपाल सिंह पुरनी,डां मुनीश मिश्रा,अशोक पटेल, आसीम पटेल सहित नेतागण मौजूद रहे ! उसके तत्पश्चात मूदी में क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल के निवास पहुंचे जहां उनका स्वागत सत्कार किया गया यहां पर बडी संख्या मे मौजूद कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात भी की वही मांधाता के पूर्व विधायक ठाकुर राज नारायण सिंह पुरनी के निवास स्थल जसवंतगढ़ पुरनी पहुंचे जहां खंडवा जिले के तमाम कांग्रेसी नेता गण व कार्यकर्ता गण मौजूद थे पूर्व विधायक के निवास स्थल पर दिग्विजय सिंह ने अपनी पत्नी के साथ भोजन किया वह कुछ गुप्त चर्चाएं भी पूर्व विधायक सिंह के निवास पर खंडवा के वरिष्ठ कांग्रेसी परमजीत सिंह नारंग पांटु भैया,अवधेश सिसोदिया मौजूद रहे कई राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं कि दिग्विजयसिंह का अचानक मांधाता में आना कहीं ना कहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए गुटबाजी को रोक कर एक करना लगाया जा रहा है ! वैसे तो जिले से लोकसभा प्रत्याशी अरुण यादव को घोषित किया गया है ,पर कांग्रेस का एक धड़ा लगातार उनके विरोध में काम कर रहा है मांधाता के तीन बार के पूर्व विधायक रहे ठाकुर राजनारायण सिंह जिन्हें दिग्विजय सिंह का बहुत ही करीबी माना जाता है कि कहीं ना कहीं दिग्विजय सिंह इनको साधने में लगे हुए हैं ! खंडवा के तमाम कांग्रेसी नेता गण दिग्विजय सिंह की अगुवाई में ओम्कारेश्वर से सिंगाजी धाम से लगाकर पूर्व विधायक के निवास स्थल तक मौजूद रहे .
नर्मदा परिक्रमा बने रोड में हुए भष्टाचार की जल्द होगी जांच —
पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने पूर्व के दिनों में नर्मदा परिक्रमा की है इस रोड में जितना भी भ्रष्टाचार हुआ है कहीं रोड कागजों पर बने हुए थे इसकी जल्दी जांच कराकर भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा व उनके राजनीतिक सलाहकार रामेश्वर निखरा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने नर्मदा परिक्रमा पैदल चल नंगे पैर की है ऐसा कोई भाजपाई बता दें जिसने नर्मदा परिक्रमा पैदल करी हो और वह भी नंगे पैर मुझे सिह को भोपाल से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है , पर अभी तक भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया क्यों यह मेरे सामने अपना प्रत्याशी उतारने में डार रहे हैं ! पूर्व के दिनों में पामाखेड़ी नर्मदा नगर आए दिग्गी राजा ने इंदिरा जी की प्रतिमा का अनावरण करने को कहा था जो अब जल्द ही कांग्रेस की सरकार में अनावरण किया जाएगा पत्रकारों के सभी सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहां की हम केंद्र में कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं !
दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप लगाया कि भाजपा के लोग सरकार गिराने मे लगे है करोड़ों खर्च प्रलोभन देकर मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने की कोशिश में पर मंसूबे मे नहीं होंगे पूरे ! आगे कहा कि भाजपा की सरकार गिराने की कोशिश — भाजपा मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं ! वही हमारे विधायकों करोडो को ऑफर भी दिया जा रहा है ,पर हमारी सरकार के ना तो विधायक इनके आफरो में आ रहे हैं ! और ना ही हमारी सरकार गिर रही है , इनकम टैक्स छापे के बारे में कहा कि यही छापे मामा और मामी शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह के घर और अमित शाह के घर डाले जाएं तो कहीं करोड रुपए और भी मिल सकते हैं!