बालाघाट।जिले के रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनी गांव में रविवार 14 अप्रैल की सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम सरपंच अंगराज पटले के खेत में पेड़ से लटका 20 वर्षीय युवक का शव मिला।युवक की पहचान अतुल पिता अंगराज पटले उम्र 20 वर्ष निवासी पुनि के रूप में हुई।अतुल के पिता अंगराज पटले ग्राम पंचायत पुनी के सरपंच है।जानकारी अनुसार सुबह लगभग 10 बजे के आसपास कुछ ग्रामीणो ने अतुल का शव पेड़ से लटका हुआ देखकर तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी गई।जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दी गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के एल वरकड़े पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को नीचे उतरवाकर अभिरक्षा में लिया गया।व पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु वारासिवनी भेज दिया गया।गर्मी की वजह से शव बुरी तरह झुलस गया था। बताया जा रहा है मृतक अतुल पटले 13 अप्रैल शनिवार को सुबह लगभग 11बजे घर से वारासिवनी जाने की बात कहकर निकला था।जो शनिवार देर रात तक घर नही पहुंचा।जिस पर उसके परिजनों द्वारा उसे फोन भी किया गया था।लेकिन उसका फोन बंद मिला।रविवार की सुबह अतुल का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला।अतुल यहां कब पहुंचा और अगर उसने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या की तो किस वजह से यह कदम उठाया।पुलिस अब सारे बिंदुओं की जांच कर रही है।गौरतलब है कि अतुल ग्राम पुनि के सरपंच अंगराज पटले का एकलौता पुत्र था।उसकी तीन बहने भी है।जिनमे से उसकी बड़ी बहन का आगामी मई माह में विवाह होने वाला है।सारा परिवार विवाह की तैयारियों में लगा हुआ था।ऐसे में अतुल की मौत से उसके परिवार सहित समूचे ग्राम में मातम का माहौल छाया हुआ है।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के चाचा ने जताई हत्या की आशंका
मृतक अतुल के चाचा उमेश पटले ने अतुल की मौत पर सवाल उठाते हुए उसकी हत्या कर शव को लटकाए जाने की आशंका जताई है।उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस स्थिति में अतुल का शव फंदे से लटका हुआ था।उसके दोनो पैर जमीन पर टिके हुए थे।वही उसके शरीर मे कुछ जगह व उसके गुप्तांग में चोट के निशान है।जिससे लग रहा है कि उसे मारकर शव को फंदे से लटका दिया गया है।उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है।फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हेतु अतुल का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
इ इनका नका कहना है:-
परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की गई है।फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।
के एल वरकड़े
थाना प्रभारी
रामपायली