National

पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा महिला का शव तो उड़ गए डॉक्टरों के होश, पैर में लिखी थी ये बात

ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर फतेहपुर में एक महिला ने शुक्रवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने पैर में आत्महत्या की वजह लिखी। पुलिस ने मायके पक्ष को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है। बांदा जिले के छापर गांव की लक्ष्मी (30) की शादी करीब दस साल पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के शकुन नगर मोहल्ला निवासी घनश्याम से हुई थी। पति की आठ माह पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। रिटायर्ड ससुर हरिश्चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि बेटे की मौत के बाद से बहू तनाव में रहती थी। वह किसी काम से घर के बाहर गए थे।

महिला के पैर में लिखी था कुछ खास पत्नी भगवती घर के बरामदे में बैठी थी।

पौत्र स्कूल से घर आया। वह मां लक्ष्मी को देखने कमरे में पहुंचा तो चीखते हुए बाहर आया। उसकी चीख से पत्नी कमरे में पहुंची तो देखा बहू फांसी पर लटक रही थी। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने साड़ी के फंदे से लक्ष्मी का शव उतारा।

लक्ष्मी के बाएं पैर में लिखा था कि वह अपनी जान सास-ससुर की वजह से दे रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। महिला के जेठ शिवाकांत लखनऊ में एक निजी बैंक में मैनेजर हैं। वह लखनऊ में रहते हैं। लक्ष्मी की बहन रजोल ने बताया कि लक्ष्मी ने मोबाइल पर मैसेज भी भेजा था। चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मायके पक्ष के आने के बाद कार्रवाई होगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply