Latest News Madhya Pradesh

प्रदेश मे इन्कम टैक्स छापो की आड़ मे केन्द्र सरकार ने की गुंडागर्दी- अरूण यादव

भाजपा के अच्छे दिन अब नहीं आने वाले कमलनाथ के नेतृत्व मे बनी कांग्रेस सरकार ने 85 दिन मे अपने 73 वचनो को पूरा किया

खंडवा:मध्यप्रदेश में छापामारी की घटना को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष खंडवा लोकसभा प्रत्याशी अरुण यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच मुख्यमंत्री के करीबियों के घर एकाएक छापामारी को केन्द्र सरकार की सरासर गुंडागर्दी बताया। उन्होने कहा कि बिना राज्य सरकार को सूचना दिये इन्कम टैक्स की छापेमारी की कार्रवाई संघीय ढांचे के विरूद्व है। यादव ने कहा कि दो माह रूक जाइए, भाजपा के लोगो ने प्रदेश मे 15 साल के दौरान कितना भ्रष्टाचार किया है उसे हम उजागर करेगें। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा खण्डवा सांसद रहते हुये कराये गए विकास कार्यो तथा नन्दुभैया के सांसद कार्यकाल में विकास कार्यो को लेकर बहस करने को तैयार हॅु। इसके लिए सबसे पहले नंदकुमार चौहान को चुनौती मेंने दी थी

पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व कांग्रेस से खंडवा लोकसभा प्रत्याशी माननीय अरूण यादव ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुर्नवास ग्राम एखंड, ग्राम बावरिया, ग्राम बीड़, ग्राम जलकुआं, ग्राम धारकवाडी, ग्राम जामकोटा, बंजारी सहित पीपलकोटा ग्राम में आमसभा व जनसंपर्क किया। इस दौरान आयोजित जगह जगह आमसभा में कार्यकर्ता व आमजन को संबोधित करते हुए अरूण यादव ने कहा कि देश में भाजपा के अच्छे दिन अब नहीं आने वाले हैं। इस बार देश में गरीबो, अन्नदाताओ, नौजवानों, महिलाओ की सुरक्षा तथा देश को एकजुट करने वाली कांग्रेस की दिल्ली मे सरकार बनेगी। भाजपा का भाई को भाई से लड़ाने वाली ताकतो का राज नही होगा। देश मे कांग्रेस की सरकार बनी तो मप्र. के अलावा खण्डवा लोकसभा सहित क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराया जायेगा। उन्होने आगे कहा कि प्रदेश मे कमलनाथजी के नेतृत्व मे बनी सरकार ने 85 दिन की अवधि मे अपने 73 वचनो को पूरा किया है। कई किसान तो ऐसे हैं जिनके घर मे आठ से दस खाते है, ऐसे परिवारो के 16 से 20 लाख तक के कर्ज माफ हुए हैं। यह अन्नदाताओ के हक मे ऐतिहासिक निर्णय है। प्रदेश सरकार ने बिजली हाफ किया। और नवजवानों को 4 हजार रूपए प्रतिमाह का भत्ता देने के निर्णय पर भी काम चल रहा है। इस क्षेत्र में जो नर्मदा का पानी मिल रहा है, वह कांग्रेस की देन है। इंदिरा सागर बांध ओंकारेश्वर बांध की नहरे महेश्वर का बांध इंदिरा गांधी की देन है। मोदी सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते कहा कि आप क्या? खायेंगे क्या? पहनेंगे यह सब मोदी ओर भाजपा तय कर रही है। वही बैठक का उद्देश्य मिशन 2019 को फतह करना है। यादव के दौरे के साथ विधायक नारायण पटेल , दिपक पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष ओंकार पटेल, तापी सेठ, नारायण तोमर ,चेतराम सिसाटिया, सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply