भोपाल मध्य क्षेत्र विधायक का चुनाव हार जाने के बाद भी पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह के तेवर नहीं बदल रहे हैं यह बिगड़े तेवरों का नज़ारा उस समय देखने को मिला जब नगर निगम का अतिक्रमण अमला हबीबगंज रेलवे स्टेशन के सामने गुमठियों को हटाने की कार्रवाई कर रहा था,
निगम उपायुक्त राहुल सिंह ने विधायक को बताया कि दुकानें हटाया जरूरी है। कोई बेरोजगार न हो इसके लिए निगम ने अस्थाई तौर पर विस्थापित करने की योजना बनाई है। दुकानदारों को साकेत नगर की ओर वह स्थान दिखाया जहां इन्हें विस्थापित किया जाना है। पहले दुकानदार आईएसबीटी के पास जगह देने की मांग कर रहे थे, लेकिन बाद में मान गए, परन्तु पूर्व विधायक अपनी मनमानी पर अड़ गए और निगम कर्मचारियों को वहां से जाने को मजबूर कर दिया, वह अपने साथ 3 दर्जन से ज़्यादा भाजपाई लेके पहुंचे थे।
पहले भी ऐसी गुंडागर्दी कर चुके हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह ने अतिक्रमणकारियों का साथ दिया है। इससे पहले एमपीनगर और 11 नम्बर स्टॉप इलाके में अवैध रूप से गुमठियां आदि लगाने वालों के खिलाफ निगम की कार्रवाई के विरोध में विधायक मोर्चा खोल चुके हैं। विधायक का यह समर्थन अतिक्रमणकारियों के हौसले लगातार बढ़ा रहा है। पहले 11 नम्बर क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों ने विधायक की मौजूदगी में निगम के स्टोर से गुमठियां लूट ली थी। गुरुवार को विधायक के नहीं पहुंचने तक दुकानदार निगम की कार्रवाई का सहयोग कर रहे थे, लेकिन विधायक के पहुंचते ही दुकानदारों ने न सिर्फ विरोध किया बल्कि निगमकर्मियों के साथ झूमाझटकी भी की।