खंडवा!! खंडवा के छैगांवखमन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 मई को सभा प्रस्तावित है जिसके लिए भाजपा नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है, आमसभा को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार वह सभा स्थल की तैयारिया भी किया जा रही है , भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार चौहान के समर्थन में मोदी 12 मई को लगभग दोपहर 3:00 बजे चुनावी सभा के छैगावगांव में करेंगे ! वहीं 11 मई को माधाता विधानसभा क्षेत्र के पुनासा में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अरुण यादव के समर्थन में कांग्रेस नेता स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू की आम सभा होगी ! व बुरहानपुर, नेपानगर, से सभा करने के पश्चात पुनासा आएंगे यह सभा तकरीबन 5:00 बजे पुनासा होना बताया जा रहा है पुनासा होने वाली सभा को लेकर कांग्रेस नेता द्वारा तैयारियां भी की जा रही है!
