बालाघाट।आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाताओ को जागरुक किए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर स्थानीय प्रशासन की एक अनूठी पहल देखने मिली है।यहां सांप-सीढ़ी के खेल के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक व बिना किसी प्रलोभन के अपनी इच्छा से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।इस संबंध में जानकारी देते हुए वारासिवनी जनपद पंचायत की अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा दुर्गेश तिवारी ने बताया कि एसडीएम रौशन कुमार सिंह व मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए एस श्रीवास्तव के निर्देशन में वारासिवनी जनपद पंचायत क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान पिछले चुनावों से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए एक नये खेल सॉप-सीढ़ी खेल का प्रयोग किया जा रहा है।जिसमें सामजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी नुपुर झा ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक भरपूर सहयोग कर रहे है।उन्होंने बताया कि इस तरीके का ईजाद उन्होंने कुछ समय पूर्व पदस्थ रही वारासिवनी की नायब तहसीलदार लवीना घाघरे के साथ मिलकर किया है।जिसमें एक बड़े फ्लैक्स पर सॉप-सीढ़ी का बोर्ड बनाया गया है।जिसे ग्राम की चौपाल पर बिछाया जाता है।फिर सॉप-सीढ़ी का खेल प्रारंभ किया जाता है। जिसमें ग्राम के ही मतदाताओं को शामिल किया जाता है।जिन्हें एक को मोहरे एवं एक को खिलाड़ी बनाया जाताहै।उन्होंने बताया कि इस खेल में जब खिलाडिय़ों द्वारा पॉसे फेंके जाते है और जो अंक आते है,उसके आधार पर मोहरे चले जाते है।जब यह मोहरे सीढ़ी से ऊपर की चढ़ते है,तो इस खेल को देखने के लिए उपस्थित ग्रामीणों व मतदाताओं को समझाया जाता है कि सीढ़ी से ऊपर चढऩे का मतलब है,सफलता की ओरबढऩा।जिसके लिए आपको निष्पक्ष रुप से बिना किसी लोभ या प्रलोभन के मतदान कर ऐसे प्रत्याशी को चुनना है,जो आपकी समस्याओं को दूर करने में आपकी सहायता करता है।सॉप-सीढ़ी के इस खेल में जब बोर्ड का सॉप किसी को काट लेता है और वह सीधे उसकी पूॅछ के निचले हिस्से पर आ जाता है।तो मतदाताओं को समझाया जाता है कि यदि आप शराब,पैसे व अन्य प्रलोभनों में आकर अपने मतदान से किसी ऐसे प्रत्याशी को चुन लेते है,जिसको आपकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।तो आप विकास के रास्ते से भटक कर सीधे नीचे आ आयेगे और आपकी समस्यायें हल होने के स्थान पर और अधिक उलझती चली जायेगी।इस खेल के माध्यम से मतदाताओं को समझाईस व सलाह दी जाती है कि वहमतदान के दिन बिना किसी प्रलोभनशराब व पैसे के अपने मतदान का प्रयोग करे और एक ऐसे प्रत्याशी को चुनकर भेजे, जो आपकी समस्याओं को सुलझाने में मदद कर सके।उन्होंने बताया कि इस सॉप-सीढ़ी के बोर्ड में 50 खाने बनाये गए है।प्रत्येक खाने में विभिन्न विषयों यथा महिला सशक्तिकरण,रोजगार,निष्पक्ष मतदान,स्वर्णिम मध्यप्रदेश सीढिय़ों के ऊपरी हिस्से पर लिखा गया है,वहीं सॉप के फन पर अपराधीकरण,अशिक्षा शराब उपहार आदि का उल्लेख किया गया है।इससे यह दर्शाया गया है कि यदि आप निष्पक्ष तरीके से बिना किसी भय के मतदान कर अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करते है,तो प्रदेश व स्वयं के विकास का रास्ता चुनते है।उन्होंने बताया कि अभी तक इस खेल के माध्यम से ग्राम मोहगॉव खुर्द व वाराटोला मुरझड़ रामपायली,सोनझरा, मोहगॉव खुर्द,सोनझरा,झालीवाड़ा,रेंगाझरी व तुमाड़ी में में मतदाताओं को समझाईस देते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है।
