कन्नौद। प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर की जीवन लीला समाप्त कर ली।कन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम वेरावद की युवती राधिका पिता मोहन कचौले 20 वर्ष तथा शिवम उर्फ छोटू पिता रेवाराम व्यास 20 वर्ष निवासी सुरानी ने प्रेम प्रसंग के चलते शिवम के सुरानी स्थित खेत पर गुरुवार रात्रि को जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही परिजन सिविल अस्पताल कन्नौद लेकर गए जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।सूत्रों के अनुसार दोनों कॉलेज में साथ साथ पढ़ते थे इसी दरमियान दोनों में युवक-युवती में प्रेम हो गया और साथ जीने मरने की कसमें खाई। वहीं युवती के परिजनों ने युवती का संबंध कहीं कर देने से दोनों ने एक साथ यह कदम उठाकर मौत को गले लगा लिया।कन्नौद पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिए और मामले की जांच कर रही है।
