Latest News

फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, कच्चे तेल में नरमी

नई दिल्ली| एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का भाव फिर 67 रुपये प्रति लीटर को गया है और पेट्रोल 71.73 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। हालांकि कच्चे तेल के भाव में दो दिनों की तेजी के बाद फिर नरमी लौटी है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में सात पैसे, जबकि कोलकाता में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। चारों महानगरों में डीजल के दाम में आठ पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम नई वृद्धि के बाद क्रमश: 71.73 रुपये, 73.82 रुपये, 77.36 रुपये और 74.48 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 67 रुपये और 68.79 रुपये प्रति लीटर, 70.18 रुपये और 70.80 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 4.40 बजे कच्चे तेल का मार्च एक्सपायरी अनुबंध पिछले सत्र से 63 रुपये यानी 1.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 4,026 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले 4,072 रुपये और 4,023 रुपये प्रति बैरल के रेंज में कारोबार हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का मई डिलीवरी सौदा 0.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 66 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। वहीं न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का अप्रैल डिलीवरी अनुबंध 0.67 फीसदी की कमजोरी के साथ 56.56 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply