अंकुश विश्वकर्मा
हरदा :- हरदा कांग्रेस सेवा दल द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी आचार संहिता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वायोग्राफी पर बनी फिल्म के प्रदर्शन को हरदा जिले एवं संसदिय क्षेत्र में रोके जाने के संबंा में ज्ञापन सौपा।
निर्वाचन अधिकारी को सौपे गए ज्ञापन में लेख किया गया है कि अप्रेल माह में प्रर्दशित होने वाली बायोपीक ’’पी.एम. नरेंद्र मोदी’’ का प्रदर्शन लोकसभा आचार संहिता के चलते रोका जावेे। यह भी सवाल उठ रहा है कि चुनाव आचार संहिता के दौरान ही सेंसर बोर्ड व्दारा फिल्म के प्रर्दशन स्वीकृति क्यो दी गईहै। फिल्म प्रर्दशन पर रोक नहीं लगाई तो कांग्रेस सेवादल कोर्ट में याचिका दायर करेगा। गौर तलब है कि इसके पूर्व जो फिल्म अभिनेता चुनाव प्रत्याशी होते थे उनकी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाई जा चुकी है।
फिल्म के माध्यम नरेंद्र मोदी जी का महिमा मंडन किया जाना तय है। मतदाताओ को भ्रामक जानकारी देकर जनता को बरगलाया जाने का यह चुनावी हथकंडा है। पॉच साल के कार्यकाल में कोई बड़ी उपब्धि नही होने के कारण, काल्पनिक एवं झूठी पटकथा के माध्यम से नरेंद्र मोदी की फंतासी छवि को जनता के सामने प्रस्तुत कि जाऐगी, जो आचार संहिता का खुला उल्लघन है। अतः उक्त फिल्म के प्रर्दशन को जिले एवं संसदीय क्षेत्र की सभी टॉकिजो में रोका जावे।
इस अवसर पर हरदा कांग्रेस चुनाव प्रभारी मितुल जोशी, पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, सेवादल जिला अध्यक्ष गोविन्द व्यास, ओम पटेल, राधेश्याम सिरोही, दुर्गादास पाटील, रिंकू पगारे, शंकर सोलंकी, योगेश चौहान, भूपेन्द्र राजपूत, सुष्मिता राजपूत, कपिल साखला, गौरव सराठे, सावित्री पंवार, आरती काजवे, रमेश सोनकर, मनोज कुचबंदिया, कृष्णा कुचबंदिया सहित समस्त कांग्रेसजन उपस्थित थे।