आलीराजपुर। जोबट मे फूड प्वाइजनिंग से अलग-अलग गांव के 43 लोग की तबीयत अचानक खराब हो गई और एक 15 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जोबट विकासखंड के ग्राम उबलड के निवासी बल्दमुंग के होली फलिया में शादी समारोह में गए थे। वहां पर दूषित भोजन खाने से सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके चलते सभी को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी है वे सभी अलग-अलग गांव के निवासी है। जिनके स्वास्थ्य बिगड़े हैं उनमें ज्यादातर बच्चे हैं। खबर लिखे जाने तक सभी का इलाज चल रहा था। यहां बता दें कि ये सभी लोग होली फलिया बल्डमुंग में शादी में गए थे। कल खाना खाया था जिस दौरन आज उल्टी चालू हो गईं। सभी को अस्पताल एम्बुलेंस से लाये थे।
