भोपाल। लोगों तक सही जानकारी पहुंचे यह बहुत महत्वपूर्ण है। फेक न्यूज सबसे ज्यादा खतरनाक है। फेक न्यूज के माध्यम से झूठ बोलना और किसी का चरित्र खराब करना बहुत आसान है, हमें इससे बचना चाहिए। खबर सकारात्मक और रिपोर्टिंग सही होना चाहिए। यह बात नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि (एमसीयू) में शुक्रवार को आयोजित सेमीनार को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम में प्रस्तावना रखते हुए कुलपति दीपक तिवारी ने भी संबोधित किया। सिंह एमसीयू में ‘विश्वविद्यालयों में अकादमिक गुणवत्ता’ (कोलंबिया विवि, यूएसए के अनुभव) विषय पर आयोजित व्याख्यान में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शोध पत्र अवश्य तैयार करना चाहिए और प्रकाशित करवाने चाहिए। यह विवि की शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए।
शोध के लिए अपना विषय स्वयं चुन सकते हैं, यह उन्हें, उनके क्षेत्र में स्थापित होने में मदद करेगा। भविष्य में आॅनलाइन मीडिया ही होगा। विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के आईआईटी, आईआईएम, इंडिया में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में अव्वल हैं। इन संस्थानों में प्रवेश के लिए जैसी प्रतिस्पर्द्धा होती है, वैसी हावर्ड और कोलंबिया विश्वविद्यालयों में भी नहीं होती है। विश्वविद्यालयों में विद्यार्थी यूनियन होना चाहिए और प्रोएक्टिव होकर भी काम करना चाहिए।