भोपाल। वह विद्यार्थि जो नीट परीक्षा दे चुके हैं उनके पास एडमिशन के लिए अब अतिरिक्त सीटों का भी विकल्प रहेगा। हाल ही में केरल में 18 मेडिकल कॉलेज की 2300 सीटों पर एडमिशन के लिए डोमिसाइल की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। अब तक इन सीटों पर केरल के ही छात्र दाखिला ले पाते थे। इस संबंध में कमिश्नर ऑफ एंट्रेंस एक्जामिनेशन केरल ने एक ऑफिशियल नोट जारी किया है।
अब सभी राज्यों के छात्र इन सीटों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। नीट की रैंक के आधार पर वे यहां आवेदन कर पाएंगे। एक्सपर्ट का कहना है कि विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए कमिश्नर ऑफ एंट्रेंस एक्जामिनेशन केरल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह आवेदन 20 मई की शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर विजिट की जा सकती है।
नीट दे चुके विद्यार्थियों को अब नीट की आंसर-की का इंतजार है। ओडिशा में आए तूफान की वजह से वहां परीक्षा की तारीख को बढ़ा दिया गया था। इसलिए वहां परीक्षा नहीं हो सकी थी। इस वजह से एनटीए ने आंसर-की अब तक जारी नहीं की है।
