नई दिल्ली। BCCI ने IPL 2019 के प्लेऑफ मैचों के वक्त में बदलाव किया है। पहले मैच रात को आठ बजे से शुरू होते थे लेकिन अब प्लेऑफ और फाइनल मैच के समय के समय में परिवर्तन किया गया है, नई व्यवस्था के तहत मैच जल्दी शुरू किए जाएंगे। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स ने IPL के 12वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों के समय को बदलकर रात आठ से पहले कर दिया है।
शनिवार को आयोजित हुई CoA की मीटिंग में इस बात पर फैसला लिया गया है कि IPL 2019 के प्लेऑफ मैच रात आठ बजे की बजाय आधा घंटा पहले यानी साढ़े सात बजे से शुरू होंगे। इससे पहले IPL के 11वें सीजन में प्लेऑफ के मैचों का समय सात बजे रखा गया था, क्योंकि लोगों को घर जाने में और मैच के दौरान ओस पड़ने से खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था।
IPL 2019 के ऑफिशियियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भी BCCI से प्लेऑफ के मुकाबलों की टाइमिंग को प्रीपोन करने की अर्जी दी थी क्योंकि प्रेजेंटेशन सेरमनी में वक्त लगता है। इस बात को लेकर BCCI के एक अधिकारी ने भी माना है कि प्लेऑफ के गेम साउथ में होने की वजह से ओस एक बड़ा फैक्टर रहेगी।