चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ताओं व समर्थकों में दिखा जोश
उज्जैन :उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से बसपा के घोषित प्रत्याशी सतीश परमार ने बसपा के वरिष्ठ नेता, स्टार प्रचारक ,एवं जॉन इंचार्ज भगवानलाल बरोड़ा, समाजवादी पार्टी के संभागीय अध्यक्ष राधेश्याम पवार ,जिला अध्यक्ष धन्नालाल सोलंकी,व पार्टी कार्यकर्ताओं और सैकड़ों समर्थकों के साथ टावर चौक पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर। रैली के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप के बावजूद पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों में काफी जोश देखा गया ।
सभी टावर चौक से निर्वाचन कार्यालय तक पैदल ही पहुंचे इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में बसपा प्रत्याशी सतीश परमार ने बताया कि देश की दोनों बड़ी पार्टियां कांग्रेस व भाजपा ने बेरोजगार युवकों व किसानों के साथ छलावा किया है ।ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है ।आपने कहा कि उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने यदि मुझ पर विश्वास जताया और जीत का आशीर्वाद दिया तो मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।और प्राथमिकता के साथ *सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी* बेरोजगारी की ज्वलंत समस्या से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के युवाओं को निजात दिला उंगा। आगे आप ने कहा कि देश की बड़ी पार्टियों ने किसानों के नाम पर वोट मांग कर सत्ता जरूर हथिया ली मगर अपने वादों पर खरा नहीं उतर पा रही है। इससे किसानों और बेरोजगार युवकों का इन पार्टियों से मोहभंग हो चुका है ।और युवा तरुणाई और किसान नए विकल्प की तलाश में है ।और इनकी आशा के अनुरूप विकल्प सिर्फ एक ही है ,बसपा यदि जनता ने नेतृत्व प्रदान किया तो बेरोजगारी और किसानों की समस्या पर बनाए गए प्लान को पहली प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित करने का लक्ष्य रहेगा। आपने बताया कि रविदास समाज के संसदीय क्षेत्र में चार लाख मतदाता है वे पिछले ढाई दशक से बसपा के कर्मठ जुझारू वा सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे हैं इसी के चलते वर्ष 2005 में आप बसपा से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं।