सतना। रीवा से शहडोल जा रही नफीस ट्रैवल्स की बस घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 40 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंचीं और राहत बचाव का काम शुरू हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी। इस कारण हादसा हुआ है।
