Economy News

बाजार में गिरावट का दौर जारी सेंसेक्स 155 और निफ़्टी 40 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

शेयर बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। सेंसेक्स में 90 अंक और निफ्टी में 25 प्वाइंट की तेजी देखी जा रही है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 155 अंक गिरकर 39,531.52 पर आ गया था। निफ्टी में 40 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इसने 11,829.05 का निचला स्तर छुआ। विश्लेषकों के मुताबिक कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से बाजार में अस्थिरता है। बजट से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 23 और निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। यस बैंक का शेयर 7% लुढ़क गया। टाटा मोटर्स और सन फार्मा में 2.5-2.5 फीसदी नुकसान देखा गया।

दूसरी ओर ओएनजीसी के शेयर में 1.5% और एनटीपीसी में 1% बढ़त दर्ज की गई। भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 0.5% तक तेजी आई।

करंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 69.03 पर आ गया। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का रेट 0.20% की गिरावट के साथ 64.93 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply