Crime

बालाघाट में पुलिस मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, 3 फरार , पुलिस ने स्टार्ट किया सर्च ऑपरेशन।

बालाघाट। लांजी थाना इलाके के देवरबेली चौकी क्षेत्र के पुजारी टोला इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल है। मुठभेड़ में तीन नक्सली फरार हो गये है। पुरुष नक्सली का नाम मंगेश बताया जा रहा है, इन दोनों पर ही पुलिस ने इनाम रखा था। पुलिस की नक्सलियों ने देर रात मुठभेड़ हुई थी। बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं।

आईजी केपी व्यंकटेश्वर ने बताया कि पांच सशस्त्र एवं वर्दीधारी नक्सलियों से लांजी क्षेत्र के नेवरगांव नक्सली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को पुलिस टीम ने मार गिराया है। जिनके शवों को बरामद कर लिया गया है। सशस्त्र नक्सलियों में चार पुरूष और एक महिला नक्सली थी। मुठभेड़ में तीन नक्सली फरार हो गये है, जिनकी सघन तलाशी के लिए जंगलो में सर्चिंग अभियान बढ़ा दिया गया है। घटना के बाद नक्सलियों के शवों को बरामद कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर रवाना हो गई है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply