पटना के गाँधी मैदान में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार को नई तेजी मिली है। पटना में मेट्रो का काम शुरू हो चुका है। पटना के लोगों पाइप से माध्यम से सस्ती और अच्छी गैस भी मिलने लगेगी। बिहार ने विकास की जिस रफ्तार को पकड़ा है, वो और गति पकड़े इसके लिए केंद्र की NDA सरकार ने निरंतर प्रयास किया है।
पीएम मोदी ने कहा – कुछ दिन पहले ही बरौनी में 30 हज़ार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात बिहार को दी गई थी। ये बिहार के विकास के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की एक झलक भर थी।
उन्होंने यह भी कहा कि NDA की सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये सुनिश्चित हो।