Latest News Madhya Pradesh

बीएसएफ से रिटायर्ड फौजी की गाेली मारकर की हत्या

इटारसी। बीएसएफ से रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह 8 बजे की है। रिटायर्ड फौजी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने उनसे लिफ्ट मांगी और कुछ दूर जाने के बाद हाइवे तक छोड़ने की जिद करने लगा। जब फौजी ने मना किया तो आरोपी उनके साथ झूमाझटकी की। इसके बाद पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी।जानकारी के अनुसारअल्फेट नेरियस छह साल की बेटी एनी उर्फ इतिसिया नेरियस को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। वह कुछ दूरी ही पहुंचे थे, जहां आरोपी पुष्पेंद्र ने उनसे लिफ्ट मांगी। अल्फेट ने उसे लिफ्ट दे दी। पथरौटा थाना क्षेत्र के गांव पांडुखेड़ी पहुंचे, जहां अल्फेट का प्लॉट है। बेटी ने पिता से प्लॉट देखने की जिद की, इस पर अल्फेट नेरियस ने आरोपी को वहीं उतार दिया। पहले तो आरोपी ने हाइवे तक छोड़ने को कहा, लेकिन जब अल्फेट नहीं माने तो वह झगड़े पर उतर आया और झूमा-झटकी करने लगा। इसके बाद आरोपी ने अल्फेट को स्कूटी से गिरा दिया और पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी। जिससे उसकी मौत।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply