Education

बी.फार्मा, एम.फार्मा और फार्मेसी की सीटों में होगी वृद्धि, AICTE ने दी मंज़ूरी।

प्रतिवर्ष छात्रों की संख्या वृद्धि को देखते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने देशभर में फार्मेसी की 57,447 नई सीटों और 842 नए संस्थानों को मंजूरी दे दी है। बी.फार्मा, एम.फार्मा और फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स करने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। 2019 में देशभर में 970 नए कॉलेजों को एआईसीटीई ने मंजूरी दी।

अकादमिक सत्र 2019-20 में देशभर के 3726 फार्मा संस्थानों में कुल 2,62,698 सीटों पर एडमिशन होंगे। एआईसीटीई के मुताबिक जिन 842 नए फार्मा संस्थानों को मंजूरी दी गई है उनमें 589 संस्थान डिप्लोमा कोर्स संचालित करेंगे और 253 फार्मा इंस्टीट्यूट अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स संचालित करेंगे।

इनमें एमपी, यूपी सहित देशभर के संस्थान शामिल हैं। वर्तमान में देशभर में 2306 संस्थान हैं, जिनमें 2,04,951 फॉर्मेसी की सीटें हैं। सत्र 2019-20 में देशभर के 3726 फार्मा संस्थानों में कुल 2, 62, 698 सीटों पर छात्र-छात्राओं को एडमिशन दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply