Latest News National

भाजपा की रैली में जमकर उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, कृषि मंत्री थे मुख्यातिथि

गुरुग्राम :सोहना में किसान चौकीदार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस दैरान कार्यक्रम की तैयारी इतनी जोर शोर से की गई कि सभा स्थल के अलावा दिल्ली अलवर रोड व बाजार के मुख्य मार्ग पर भारी संख्या में होर्डिग बैनर व बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के झण्डे लगाकर बीजेपी मय कर दिया गया। इस तैयारी को देखर बीजेपी नेता भले ही फुले ना समा रहे हो लेकिन शायद इन नेताओं को चुनाव आयोग द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों की भी कोई चिंता नहीं थी।

लेकिन इस बात को लेकर जब हमने सरकारी छुट्टी होने के चलते फोन पर एसडीएम से बात की तो उन्होंने तो इसे आचार संहिता का उलघन ही ना बता कर चुनावी के खर्चे से जुड़ा हा मामला बताया।

वहीं डीसी गुरुग्राम अमित खत्री ने कहा कि इसे गलत बताते हुए आचार संहिता का उलंघन बताया और कार्यवाही करने की बात कही।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply